बिहार: 569 संक्रमित / सहरसा और सुपौल में भी पहुंचा कोरोना का संक्रमण, समस्तीपुर में मिले 6 नए मरीज समस्तीपुर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर तैनात सुरक्षा बल के जवान। समस्तीपुर के रोसरा के चार और हसनपुर के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव दरभंगा में 4, सहरसा में दो और सुपौल व कटिहार में एक-एक मरीज मिले May 08, 2020, 06:22 PM IST पटना. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 569 हो गई है। 246 मरीज स्वस्थ हुए हैं। शुक्रवार सुबह समस्तीपुर के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से चार पुरुष रोसरा के हैं। हसनपुर के लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। समस्तीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है। दरभंगा के बिरौल के 38, 50 और 47 साल के तीन पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले के सोभन की 60 साल की महिला कोरोना संक्रमित हो गई है। खगड़िया में चार संक्रमित मिले हैं।सहरसा के सउरबाजार में रहने वाले 13 साल के दो बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सुपौल के भलवाबाजार का 16 साल का युवक संक्रमित हुआ है। वहीं, कटिहार के गेराबदी में रहने वाली 40 साल की महि...